Chicks Drinkers
ब्रायलर पोल्ट्री ट्रेनिंग हिंदी !

पोल्ट्री फार्म पर  कितने फीडर और ड्रिंकर्स की आवश्यकता होती है ?

 यह निर्भर करता है ,कि आप के पोल्ट्री फार्म पर पक्षियों की उम्र और किस तरह के फेडर या ड्रिंकर्स आप उपयोग में ला रहे है !

चूजों के लिए ड्रिंकर – 

चिक्स के ड्रिंकर 25 -30 प्रति 1000 चूजों के लिये काफी होते है !

निप्पल ड्रिंकर –

Nipple System
Nipple Drinkers.

10 निप्पल 100 चूजों के लिये काफी हो जाते है ! भी उम्र के पक्षियों में उपयोग में लाये जा सकते है ! और पक्षी को साफ़ पानी उपलब्ध कराने के लिये उत्तम है !

बेल ड्रिंकर्स

Bell Drinkers
Bell Drinkers

1000 ब्रायलर पक्षियों के लिये 25 ड्ड्रिंकर्स की जरूरत होती है ! गर्मियों में अगर आप यह संख्या 30 तक भी ले जायें तो बेहतर माना गया है ! और छोटे चूजों में उपयोग में नहीं कर सकते!

कप ड्रिंकर्स –

Cup drinkers
Cup drinkers

50 पक्षियों के लिये 10 कप ड्रिंकर्स की आवश्यकता होती है !और पक्षियों की प्रत्येक उम्र में उपयोग किये जा सकते है !

टब –

Tub For Poultry
Tub For Poultry

1000 पक्षियों के लिये 25 टबों की आवश्यकता होती है ! आप इसे 30 तक भी ले जा सकता है ! परन्तु चूज़ों के लिये इसे उपयोग में नहीं ले जाया जा सकता !

चिक्स फीडर –

Chicks Feeder.
Chicks Feeder.

1000 चूजों के लिये 50 फीडरों की आवश्यकता होती है !इन फीडरों को आप चूज़े आने के 3 -5 दिन बाद उपयोग में लाये जा सकते है !

चिक्स ट्रे –

Chicks Tray
Chicks Tray

20 -25 चिक्स ट्रे 1000 चूजों के लिये काफी होती है !

जम्बो फीडर –

Jumbo Feeder
Jumbo Feeder

16 -18 जम्बो फीडर 1000 पक्षियों के लिये काफी होते है ! जम्बो फीडर की क्षमता अलग अलग हो सकती है और पक्षियों की छोटी उम्र में उपयोग नहीं किए जा सकते !

Send or Share This Post To Others By Clicking Below Platforms.

Leave a Reply