Broiler Poultry training.
ब्रायलर पोल्ट्री ट्रेनिंग हिंदी !

पोल्ट्री ट्रेनिंग हिंदी में !

ब्रायलर पोल्ट्री में अनेकों छोटी छोटी बातों का ध्यान रखना होता है ! एक छोटी सी गलती पूरे पोल्ट्री फार्म को तबाह कर सकती है ! नीचे पोल्ट्री ट्रेनिंग के सभी लिंक दिए है और अन्य जल्द पोस्ट कर दिये जायेंगें !

रोज के फ्री अंडे और ब्रायलर भाव की एप्लीकेशनhttps://poultryindiatv.in/mobile/download.html

 

 पोल्ट्री फार्म बनाने से पहले जरूरी सावधानियां और सलाह !

 पोल्ट्री फार्म  बनाते हुए जरूरी सावधानियां !

 ब्रायलर पोल्ट्री फार्म का नक्शा बनाते वक़्त जरूरी बातें !

पोल्ट्री फार्म पर पर्दों का प्रबंधन !

पोल्ट्री के फीडर और ड्रिंकर उपयोग करते हुए सावधानियां !

 पोल्ट्री फार्म पर  कितने फीडर और ड्रिंकर्स की आवश्यकता होती है ?

 

 चूजे लेने से पहले जरूरी सावधानियाँ !

 

पोल्ट्री फार्म पर चूजे डालने से पहले  सावधानियाँ !

 चूजों का प्रबंधन जरूरी बातें !

 ब्रायलर पोल्ट्री फार्म के  लिये कितनी जगह चाहिये ?

पोल्ट्री में तापमान कितना हो ?  

पोल्ट्री फार्म पर पानी की खपत का प्रबंधन !

पोल्ट्री फार्म के रिकॉर्ड रखने के फायदे !

खुद से फीड बनाते वक़्त हर सामान की जाकारी ! सावधानियां और सलाह !     

पोल्ट्री फार्म पर बिछावन प्रबंधन ! अमोनिया कम करने का  फार्मूला !

चूजे आने से पहले ध्यान रखने वाली बातें !  

पोल्ट्री में आद्रता का महत्व ! 

पोल्ट्री में वायु संचालन का महत्व !

ब्रायलर को  प्रकाश की व्यवस्था ताकि वज़न बेहतर आये ! 

 पोल्ट्री में फॉगर का महत्व !

पोल्ट्री फार्म पर पानी का प्रबंधन और सावधानियां !

पक्षी बेचने से पहले ब्रायलर पकड़ने से पहले सावधानियां !

 पोल्ट्री फार्म पर जैव सुरक्षा ! (बायो सिक्योरिटी ) 

 पोल्ट्री में वैक्सीन करते हुए जरूरी जानकारियां और सावधानियां !

पोल्ट्री फार्म पर ब्रायलर पक्षियों को बीमारियों से दूर करने के तरीके !

 

ब्रायलर पक्षियों का एक दूसरों को काटना ! ( Cannibalism ).

 

पक्षियों को दिल का दौरा पड़ना ! कारण और समाधान !

 

 अंडे की जर्दी से इंफैक्शन ! योक सैक इन्फेक्शन का इलाज़ और बचाव !

सर्दियों में ब्रायलर प्रबंधन !

 ब्रायलर या लेयर में कौन सा पोल्ट्री फार्म बेहतर है ?

 पोल्ट्री फार्म में कितना लाभ होता है ?

पोल्ट्री फार्म की कमाई और फायदे !

वेजिटेरिअन और नॉन वेजिटेरिअन फीड फॉर्मूले के लिए कृपया एप्लीकेशन डाउनलोड कीजिये   ( On Paid Basis only).

एप्लीकेशन का लिंक – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.poultryindiatv.eggrates

 

Send or Share This Post To Others By Clicking Below Platforms.

Leave a Reply